समस्त गुरुजनों से करबद्ध निवेदन है की किसी भी परिस्थिति में आपके लीव अकाउंट में कोई भी CL अवशेष न रहे भले ही आप CL लेकर विद्यालय में अध्यापन कार्य करें


समस्त गुरुजनों से करबद्ध निवेदन है की किसी भी परिस्थिति में आपके लीव अकाउंट में कोई भी CL अवशेष न रहे भले ही आप CL लेकर विद्यालय में अध्यापन कार्य करें।



आप सभी इस सत्र का अपना CL अवश्य समाप्त कर लें इस सत्र के समाप्ति में केवल 5 कार्य दिवस हैं वरना अगले साल शासन द्वारा लीव डैशबोर्ड के आधार पर यही नजीर प्रस्तुत किया जायेगा कि अध्यापक कम CL में भी काम चला लेते हैं और यह डैशबोर्ड इस बात का प्रमाण है कि उनका CL ही खत्म नहीं होता है तो उन्हें EL की क्या जरूरत।

कृपया आप सभी इस पर विचार अवश्य करें।

🙏सादर