23 December 2023

अपशब्द कहने, शिक्षक पर डंडे से मारने का आरोप


बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। उपनगर बढ़नी के पश्चिम पोखरा वार्ड में स्थित प्राथमिक पाठशाला के एक अध्यापक द्वारा एक छात्रा को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।






उपनगर बढ़नी के वार्ड नंबर 8 आजाद नगर निवासी रामप्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जावेद आलम पर अपनी नतिनी को अपशब्द कहने, डंडे से मारने का आरोप लगाया है। कहा कि शुक्रवार को दिन में 11 बजे रोते हुए स्कूल से नातिन नेहा (5) रोते हुए घर आई और उसने बताया कि स्कूल के अध्यापक जावेद आलम ने उसे डंडे से मारा है।