23 December 2023

शिक्षक ने कैंची से काटे छात्रा के कोट के बटन, स्कूल से निकाला


फरीदपुर (बरेली)। पुष्पा देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में यूनिफॉर्म के बजाय दूसरे रंग का कोट पहनकर स्कूल गई 10वीं की छात्रा के बटन शिक्षक ने कैंची से काट दिए। विरोध पर शिक्षकों ने उसे बाहर कर दिया।
इससे आहत छात्रा रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को बताया। इस पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर विरोध किया। इस पर शिक्षक ने परिजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।