संकुल बैठक से नदारद शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका



नवाबगंज। संकुल बैठक से नदारद 52 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई बीएसए ने की है। इस आदेश के बाद शिक्षकों में खलबली मची है। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से बातचीत करने की बात कही है।

ब्लाक नवाबगंज में हुई बैठक में प्राथमिक विद्यालय गोसलपुर, डंडिया बाबू राम, हरहरपुर चौधरी, रत्ना चुन्नी लाल, दुवावट, सदरपुर, मधुकरपुर, कचनारी, जोगीठेर, रिछोला ताराचंद, परेवा सादात, हिमकरा, ढकिया खैरुद्दीन, रत्नानन्दपुर आदि में तैनात शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक नहीं पहुंचे थे।


बीईओ मनोज राम ने 19 दिसंबर को 52 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की थी। 21 दिसंबर को बीएसए ने आदेश जारी किए थे। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि बीईओ से बात की है। वेतन न काटने का भरोसा दिया है।