बिना सूचना दिए महीनों पाकिस्तान में रहा शिक्षक, BSA ने कर दी यह कार्यवाही


■ कभी 110 दिन तो कभी 70 दिन स्कूल से गायब रहा शिक्षक


अलीगढ़। परिषदीय विद्यालय में तैनात एक सहायक अध्यापक बिना सूचना के लंबी अवधि के लिए स्कूल से अनुपस्थित रहता है। सूत्रों की मानें तो शिक्षक ने इस अवधि में पाकिस्तान की यात्रा की है। विभागीय अधिकारी इसकी पुष्टि के लिए जांच में जुटे हैं। फिलहाल शिक्षक के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है।


खंड शिक्षा अधिकारी ने संस्तुति पत्र में लिखा कि परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक स्वेच्छा से अनुपस्थित रहने एवं मनमाने आचरण के अभ्यस्त है। शिक्षक 01 अगस्त 2016 से 11 अगस्त 2017 तक विद्यालय से



अनुपस्थित रहा। इस अवधि के दौरान कुल 110 दिन अनुपस्थित रहा। फिर 01 अक्टूबर 2019 से 06 नवंबर 2022 तक विद्यालय से अनुपस्थित रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ ने कठोर चेतावनी देते हुये विद्यालय में कार्य ग्रहण करने की अनुमति इस प्रतिबंध के साथ प्रदान की थी कि भविष्य में विद्यालय में अनुपस्थित रहने की शिकायत प्राप्त होती है तो इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।