शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश,कंचन वर्मा जी से मिला

 आज उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक)शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश,कंचन वर्मा जी से मेरे नेतृत्व में मिला।प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।विभाग द्वारा बेसिक शिक्षकों के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार एवं प्रताड़ना के सम्बंध में विधिवत अवगत कराया।जिसे उनके द्वारा ध्यान से सुना गया।मेरे मांग पत्र पर यथासम्भव निराकरण करने का भरोसा दिया।उन्होंने भरोसा दिया कि अंतर जनपदीय तथा जनपद के अंदर स्थानांतरण की कार्यमुक्ति की प्रक्रिया शीतावकस में शासनादेश के अनुसार सम्पन्न कराई जाएगी।मेरे द्वारा सिद्धार्थ नगर का उदारहण देते हुए अवगत कराया गया कि ऐसे ही प्रदेश के तमाम जनपदों में पद रिक्त होते हुए भी जूनियर विद्यालयों में पदोन्नति नहीं हो रही है।उन्होंने कहा कि तत्काल समस्या का निराकरण किया जाएगा।17140-18150 के वेतन मान के सम्बंध में उनके द्वारा विधिवत जानकारी ली गयी।जिसे मेरे द्वारा अवगत कराया गया।जिस पर वित्त विभाग से वार्ता कर समस्या समाधान का आश्वाशन दिया।एक बाईस सूत्री मांग पत्र दिया जिस पर चर्चा हुई।और तमाम प्रकरणों से सहमत हुईं।उसका विवरण कल प्रेषित करूँगा।मांग पत्र के साथ।

संगठन द्वारा स्पष्ट रूप से कह दिया गया कि जब तक संसाधन उपलब्ध नहीं होते हैं,तब तक बेसिक शिक्षक पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन,एवं आन लाइन उपस्थिति किसी भी दशा में नहीं करेगा।इस बिंदु पर मेरी बात से सहमत दिखीं।

प्रतिनिधि मंडल में यशश्वी प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र पाल सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनन्त कुमार,मण्डल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष सुमित दीक्षित,जिला अध्यक्ष बस्ती विष्णु शुक्ला ,महामंत्री लाल जी पाठक आदि उपस्थित रहे।