टीचर सेल्फ केयर टीम (Tsct) जनपद इटावा में 1228 शिक्षकों ने 30 तीस रूपये का किया सहयोग किया


🎯 *टीचर सेल्फ केयर टीम (Tsct) जनपद इटावा में 1228 शिक्षकों ने 30 तीस रूपये का किया सहयोग किया*

      Tsct इटावा की जिला कार्यकारिणी टीम के जिला संयोजक श्री शौक़ीन जी एवं जिला सह संयोजक श्री हरगोविन्द नायक जी तथा माध्यमिक से जिला सह संयोजक श्री सुनील कुमार व श्री पृधुम्न कश्यप माध्यमिक शिक्षक और समस्त जिला कार्यकारणी के नेतृत्व में जनपद इटावा के सभी ब्लाकों से अब तक कुल रजिस्टर्ड 1711 साथी हैं, जिसमें से सहयोग 47 में 15 दिसम्बर से 27 दिसम्बर के बीच 1228 यानी 72% दानवीरों ने बढ़चढ़कर सहयोग कर अपनी प्रोफ़ाइल पर बेबसाइट या tsct ऐप पर रसीद अपलोड करके जिले का नाम रोशन किया है। जिला संयोजक ने शिक्षकों से अपील की कि जो लोग tsct से अभी नहीं जुड़े वो लोग तुरन्त रजिस्ट्रेशन करके सहयोग करना शुरू करें और दिवंगत शिक्षक परिवारों कि मदद करें…
    
       जिला संयोजक श्री शौक़ीन जी और जिला सह संयोजक श्री हरगोविन्द नायक जी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रकट किया एवं शुभकामनायें दी तथा यह भी बताया की जिले में ब्लाक ताखा और महेवा का बहुत अच्छा सहयोग प्रदर्शन रहा tsct विस्तार के लिये जल्द ही ब्लाक कार्यकारिणी जिला टीम गठित करेगा, कुछ ब्लाकों से शिक्षक शिक्षकाओं के आवेदन ले लिये गये हैं। जिला प्रवक्ता श्री विकास शाक्य जी ने कहा की ज़ब तक शिक्षक साथी अपने रजिस्ट्रेशन करने के बाद नियमित सहयोग नहीं करेंगे तब तक आप tsct के वैधानिक सदस्य नहीं हैं सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने या व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़ने से सिर्फ tsct सदस्य नहीं बन सकते हैं नियमित सहयोग अनिवार्य है। सहयोग 47 कम्प्लीट होने का बाद आज जिला आईटी सेल प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह जी ने सभी 1228 सहयोग कर्ताओं की पीडीऍफ़ सूची जारी की है जो संलघ्न है, उक्त खबर की जानकारी शोशल मिडिया में tsct टीम से राव साहब द्वारा दी गयी उन्होंने कहा जनवरी महीने से शिक्षामित्र और अनुदेशकों को भी tsct से जुड़ने का शोभाग्य मिला है वो लोग भी जुड़ें और सहयोग करें महेवा ब्लाक कि समस्त tsct टीम का प्रयास रहेगा कि 200 से ढाई सौ लोग अकेले महेवा से सहयोग करने में आगे रहेंगे ।
          राव साहब ने बताया की tsct एक ऐसा संगठन है जो किसी शिक्षक पर दबाव नहीं बनाता है सेवा धर्मो परमास्ति की भावना से चलता है कोई जाती धर्म की भावना पर कार्य नहीं करता है tsct से जुड़ने के लिये बहुत आसान तरीका है प्रथम प्रक्रिया वेबसाईट या tsct एपलिकेशन पर रजिस्ट्रेशन फ्री में किया जाता है 50 रुपये व्यवस्था शुल्क ऐेच्छीक जमा करके नियमित सहयोग करना होता है जिससे कि प्रत्येक दिवंगत परिवार के नॉमिनी खाते में लगभग 50 से 52 लाख कि आर्थिक मदद tsct द्वारा कि जाती है, यदि आप अब तक 
टीचर सेल्फ केयर टीम से नहीं जुड़े तो देर किस बात की? तुरन्त अपना रजिस्ट्रेशन करें अपने साथियों का करवाये और नियमित सहयोग करें…

     तकनीकी समस्या हेतु जिला टीम /ब्लाक टीम से सम्पर्क करें 👇🏻

     1- शौक़ीन सिंह जी, जिला संयोजक 
☎️ 88649 20292

    2- हरगिविंद सिंह जी, जिला संयोजक ☎️8923009300
     
3- राव साहब, tsct टीम महेवा ☎️9997949700
             धन्यवाद!