अनुदेशकों की मांग नहीं मानी गई तो दबाएंगे नोटा

● शिक्षा अनुदेशकों का ईको गार्डेन में धरना


● स्थायी नियुक्ति और 17 हजार मानदेय की मांग


लखनऊ, । शिक्षा अनुदेशकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार से ईको गार्डेन में धरना शुरू किया। अनुदेशकों के समर्थन के लिए मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डा. संदीप पाण्डेय भी पंहुचे। धरना दे रहे अनुदेशकों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे लोकसभा चुनाव में नोटा का प्रयोग करेंगे।



अनुदेशक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि अनुदेशकों की लम्बे समय से मांग है कि उन्हें स्थाई नियुक्ति दी जाए तथा नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक 17 हजार मानदेय निर्धारित किया जाए। जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मानदेय 17 हजार मासिक का आदेश भी दिया था। जिसके खिलाफ सरकार इलाहाबाद उच्च न्यायालय चली गई। संयोजक गौरव सिंह ने कहा कि अनुदेशक , ग्राम पहरी आदि विभागों में संविदा आउटसोर्सिंग पद समाप्त करने की मांग करते हैं।