लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद को प्रयागराज में कुंभ मेला अधिकारी बनाया गया है, जबकि कंचन वर्मा नई महानिदेशक स्कूल शिक्षा होंगी।
इसके अलावा विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा डा. रूपेश कुमार को आईजी निबंधन उत्तर प्रदेश, सुखलाल भारती विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। अपर खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश तथा सचिव सतर्कता आयोग अनिल कुमार अब प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां के पद पर तैनात किए गए हैं। वहीं अपर आवास आयुक्त आवास विकास परिषद उप्र डा. विपिन कुमार मिश्रा को अपर खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश के साथ ही सचिव सतर्कता आयोग के पद पर तैनात किया गया है।