07 December 2023

परिषदीय शिक्षकों की रियल टाइम उपस्थिति का मामला पहुंचा शिक्षा मंत्रालय, वहां से आया यह निर्देश



लखनऊ। प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों की रियल टाइम उपस्थिति का मामला शिक्षा मंत्रालय पहुंच गया है। अयोध्या के बलबीर सिंह ने शिक्षा मंत्रालय के अवर सचिव ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेजकर कहा है कि पहले शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाए।


तब तक टैबलेट के माध्यम से उपस्थिति व अन्य कार्य लिए जाने से संबंधित आदेश को स्थगित किया जाए। यह मामला राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए इस पर आवश्यक कार्यवाही करें और मंत्रालय को भी अवगत कराएं। व्यूरो