लखनऊ। आगामी 25 जनवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम स्थल के मुख्यद्वार पर संसद भवन का प्रतीकात्मक गेट बनवाया जाएगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के नेतृत्व में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियां की जा रही है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।