06 January 2024

बेसिक शिक्षा: तबादले के लिए सात तक मांगी सूचना



प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के पारस्परिक अन्तर्जनपदीय एवं अत जनपदीय स्थानान्तरण के लिए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षाधिकारियों से सात जनवरी तक सूचना मांगी है।


राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की ओर से विकसित पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जोड़ा बनाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को 11 से 13 जनवरी तक कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।