शिक्षक दम्पति गए थे स्कूल, घर में लग गई आग; जल गई दो लाख रुपये की नकदी


मथुरा के टाउनशिप रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव कोयला-अलीपुर में एक मकान में आग लग गई। आग में दो लाख रुपये की नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण और घर का अन्य सामान जलकर राख हो गए। सूचना के बाद भी दमकल नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अनुमान है बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। गनीमत रही जिस समय आग लगी, बच्चे स्कूल पढ़ने गए थे। अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था।




गांव निवासी चेतन शर्मा उर्फ छोटे गांव के प्राइमरी पाठशाला में शिक्षामित्र है। बुधवार सुबह वह स्कूल चला गया। पत्नी भी एक निजी स्कूल में पढ़ाने चली गई। बच्चे स्कूल पढ़ने चले गए। जिस समय आग लगी, घर में कोई नहीं था। मकान से धुआं उठते देख पड़ोस के लोगों ने चेतन शर्मा और फायर ब्रिगेड को फोन किया।





दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने पानी डालकर मशक्कत के बाद आग बुझाई। तब तक घर में रखी नकदी, आभूषण व अन्य सामान जलकर राख हो गया। चेतन ने बताया वह एक दिन पूर्व ही बैंक से 50000 रुपये निकाल कर लाया था। जबकि डेढ़ लाख रुपये पहले से घर में रखे थे। उसे दो लाख रुपये किसी को देने थे।