बोर्ड सचिव ने की परीक्षा की समीक्षा, परीक्षाएं 22 फरवरी से प्रस्तावित



प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से प्रस्तावित हैं। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोमवार को जूम-मीट के माध्यम से सूबे के जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षा की तैयारियां की समीक्षा की। सचिव ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त किए जाने वाले कक्ष निरीक्षकों के क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र निर्गत किए जाएं। सभी केंद्रों पर वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को नियुक्त किए जाने की स्थिति को जाना। प्रश्नपत्रों के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और अधिक प्रभावी बनाए जाने को कहा।