शिक्षक संघ ने लेखाधिकारी को सौंपा मांग पत्र


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को मांग पत्र दिया गया। जिला कोषाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि जीपीएफ पासबुक अपडेट कराने एवं शिक्षकों को वर्ष में एक बार अवलोकित कराने का आग्रह किया गया है। वेतन कटौती आदेश का अनुपालन अगले माह में कराने के लिए शासनादेश का अनुपालन कराने संबंधी मांग भी की गई।