शिक्षा अधिकारियों के लखनऊ में रहने से बाधित होता है कामकाज : मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ
प्रयागराज। शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने सोमवार को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा है। संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव ने बताया कि अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) और अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) का पदस्थापन शिक्षा निदेशालय उप्र के प्रयागराज स्थित मुख्यालय में है।
इसके बावजूद ये शिक्षा अधिकारी लगातार शिविर कार्यालय लखनऊ में ही उपस्थित रहते हैं। इस वजह से कार्यों का त्वरित निस्तारण नहीं हो पाता है और कामकाज बाधित होता है।
इसके बावजूद ये शिक्षा अधिकारी लगातार शिविर कार्यालय लखनऊ में ही उपस्थित रहते हैं। इस वजह से कार्यों का त्वरित निस्तारण नहीं हो पाता है और कामकाज बाधित होता है।