शिक्षक ने छात्रा के साथ की छेड़खानी, दुष्कर्म की कोशिश


फतेहगंज पूर्वी। 26 जनवरी को एक विद्यालय में नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने दुष्कर्म की कोशिश और छेड़खानी की। छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।







बताया कि स्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम हो रहा था। नौवीं की छात्रा स्कूल के कमरे में फूल मालाएं लेने गई तो वहां मौजूद शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी की। उस समय तो छात्रा किसी तरह वहां से बचकर आ गई, लेकिन उसके बाद स्कूल नहीं गई। परिजनों ने उससे पूछा तो घटना के बारे में बताया। पिता ने स्कूल में प्रधानाचार्य से शिकायत की तो आरोपी शिक्षक धमकाने लगा। फिर समझौते का दबाव बनाने लगा।

शुक्रवार को शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि एससी-एसटी एक्ट व पाॅस्को सहित दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में शिक्षक हरीश कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। संवाद