34 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार


34 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
● 10 लाख करोड़ के निवेश वाली परियोजनाओं से युवाओं को मिलेंगे अवसर

● लोगों को अपने राज्य में मिलेगा रोजगार, दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा

लखनऊ,। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी बड़े से लेकर छोटे शहरों में रोजगार के द्वार खोलने जा रही है। इससे प्रदेश के 34 लाख युवाओं को रोजगार मिलने की राह खुलने जा रही है। जैसे-जैसे 14 हजार परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी वैसे-वैसे रोजगार मिलते जाएंगे। इसमें प्रशिक्षित व गैर प्रशिक्षित सभी तरह के युवाओं के लिए अवसर उपलब्ध होंगे। पूर्वांचल से पश्चिमांचल और मध्यांचल से बुंदेलखंड तक युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं होगी।


खिलौना बनाने में 20 हजार को रोजगार फन यू टॉयज गौतमबुद्धनगर में 1052 करोड़ का निवेश करेगी और सबसे अधिक 20 हजार युवाओं को रोजगार देगी। टोरेंट पावर लिमिटेड सोनभद्र में 22800 करोड़ के निवेश से 4800 युवाओं को रोजगार देगा। एम-3-एम इंडिया प्राइवेट नोएडा में 7500 करोड़ का निवेश करेगी। जिससे 14 हजार को रोजगार मिलेगा। एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. गौतमबुद्धनगर में 4000 करोड़ का निवेश कर 5000 को रोजगार देगा।