चिन्तन दिवस मनाये जाने के सम्बनध में


विषय :- चिन्तन दिवस मनाये जाने के सम्बनध में

उक्तवत विषयक आपको अवगत कराना है कि 22 फरवरी 2024 को स्काउटिंग गाइडिंग के जनक लॉर्ड बैडेन पॉवेल एवं लेडी बैडेन पॉवेल का जन्म दिवस चिन्तन दिवस के रूप में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालयों में मनाया जाना सुनिश्चित है। साथ ही उक्त दिनाँक को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली में भी समयः३० बजे उक्त कार्यक्रम का आयोजन होना निश्चित है।

अतः आप सभी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन को आदेशित किया जाता है कि अपने-अपने विकास खण्डों के विद्यालयों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन कराना सुनिश्चित करें, साथ ही आप अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में भी स्काउट गाइड की पूर्ण गणवेश में निश्चित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।