सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में शिक्षिका द्वारा कथित तौर पर सहपाठी छात्रों से एक छात्र को पिटवाने के मामले में छात्रों की काउंसलिंग नहीं कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की खिंचाई की।
शीर्ष अदालत ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा है कि तथ्यों से जाहिर है कि सरकार उसके निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने में पूरी तरह से विफल रही है। पीठ ने सरकार के रवैये पर एतराज जताया और घटना से जुड़े छात्रों की काउंसलिंग कराने का निर्देश दिया।