लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चाचा चौधरी और चुनावी दंगल चित्रकला (कॉमिक्स) के माध्यम से मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में।


विषयः लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चाचा चौधरी और चुनावी दंगल चित्रकला (कॉमिक्स) के माध्यम से मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में।


महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक शिविर कार्यालय के पत्रांक-शि०नि० (बे०) / प्रबन्ध / 90550- 625/2023-24 दिनांक 18 मार्च, 2024 का संदर्भ ग्रहण करें।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16.03.2024 को सात चरणों में होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में उत्तर प्रदेश का मतदान 70 प्रतिशत होने की आकांक्षा रखी है। उक्त आकांक्षी मतदान प्रतिशत प्राप्त किये जाने हेतु सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न स्तरों एवं माध्यमों से मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाना आवश्यक है।


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई चाचा चौधरी और चुनावी दंगल की सॉफ्ट कापी एवं ऑडियों सम्प्रेषण का लिंक इस आशय के साथ प्रेषित है कि उक्त चित्रकला (कॉमिक्स) को प्रदेश के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों और अशासकीय विद्यालयों में सभी छात्र-छात्राओं को दिखाये जाने एवं आकाशवाणी द्वारा प्रसारित ऑडियो (जिसका लिंक नीचे उल्लिखित है) सुनाये जाने हेतु अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

Download लिंक-