स्कूल से अनुपस्थित 97 शिक्षामित्रों और शिक्षकों का कटा एक दिन का वेतन



प्रतापगढ़। स्कूल छोड़कर अनुपस्थित रहने वाले 97 शिक्षामित्रों, अनुदेशकों

और शिक्षकों के वेतन भुगतान पर बीएसए ने रोक लगा दी है। औचक निरीक्षण में यह सब गायब मिले थे। थे। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल से गायब मिले शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षकों से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। 



इधर, बृहस्पतिवार को बीएसए ने पत्र जारी करके बताया है कि जिले के 71 निजी स्कूलों को नोटिस जारी करके बंद करने को कहा गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में यह स्कूल बगैर मान्यता के चल रहे हैं। कहा है कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निकट के स्कूलों में दाखिला कराया जा रहा है।