यूपीपीएससी की स्थगित परीक्षाओं की तिथियों के इंतजार में अभ्यर्थी


 : मार्च और अप्रैल में होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की चार परीक्षाएं टलने के बाद अब प्रतियोगी संशोधित कैलेंडर जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। आयोग चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद जून से परीक्षाओं का आयोजन कर सकता है। ऐसे में पूरी संभावना है कि आयोग मई तक पुनर्परीक्षा की तिथियां घोषित कर दे। इसके साथ ही कई परीक्षाओं के लिए विज्ञापन भी जारी होना है।


पेपर लीक मामले में आयोग 11 फरवरी को हुई समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा निरस्त कर चुका है। इसकी नई तिथि अभी तक घोषित नहीं हुई है। इसके अलावा आयोग ने 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस की प्री परीक्षा, 22 मार्च को प्रस्तावित स्टाफ नर्स आयुर्वेदिक यूनानी प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही सात अप्रैल को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा, नौ अप्रैल को प्रस्तावित अपर निजी सचिव परीक्षा तथा 24 अप्रैल को प्रस्तावित स्टाफ नर्स एलोपैथी की परीक्षा भी स्थगित कर चुका है। इन परीक्षाओं का आयोजन चुनाव बाद होने के आसार हैं। ऐसे में मई तक इन परीक्षाओं की तिथियां घोषित किए जाने की पूरी संभावना है।