16 April 2024

अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण स्पेशल अपडेट


*अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण स्पेशल अपडेट*


👉 पहली बार म्यूच्यूअल चाहने वालों की जिनकी पेयरिंग भी हो चुकी है,उनकी रिलीविंग अब तक नहीं हो पाई है।


👉 2nd टाइम म्यूच्यूअल ट्रांसफर चाहने वालों का केवल रजिस्ट्रेशन हुआ है। ये साथी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अपनी पेयरिंग के लिए सचिव महोदय के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं।


👉 *सचिव महोदय के अनुसार पेयरिंग का आदेश अब जून में ही आएगा ,रिलीविंग जून में एक साथ सभी की करेंगे।*


*निष्कर्ष- जून 23 से अब अप्रैल 24 हो गया ,यदि जून में पेयरिंग का आदेश आता है तो पूरा ग्रीष्मावकाश पेयरिंग में ही बीत जाएगा। रिलीविंग फिर टल जाएगी।*

*इसलिए आप सब अपना भरसक प्रयास अवश्य करें ,और व्हाट्सएप की दुनिया से बाहर निकलकर धरातल पर कुछ ठोस कार्य करें तभी लक्ष्य हासिल हो पायेगा।*

आपका साथी
N/72825