विधानसभा के आधार पर ईवीएम-वीवीपैट आवंटित



विधानसभा के आधार पर ईवीएम-वीवीपैट आवंटित
लखनऊ। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम-वीवीपैट के विधानसभा क्षेत्र तय किए गए। अब यही ईवीएम चुनाव के दिन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगी। कलेक्ट्रेट के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में ईवीएम और वीवीपैट का पहला रेंडेमाइजेशन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की मौजूदगी में रेंडेमाइजेशन हुआ। इस प्रक्रिया में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की सूची अनियमित क्रम में तय कर देता है। इसके बाद विधानसभा के आधार पर मशीनों को सिरीज नम्बर आवंटित होते हैं। इस दौरान मलिहाबाद में 514 बैलट यूनिट, 514 कंट्रोल यूनिट और 546 वीवीपैट आवंटित हुईं। बीकेटी में 618 बैलट यूनिट, 618 कंट्रोल यूनिट और 657 वीवीपैट, सरोजनीनगर में 739 बैलेट यूनिट, 739 कंट्रोल यूनिट, 785 वीवीपैट, पश्चिम में 525 बैलेट यूनिट, 525 कंट्रोल यूनिट और 558 वीवीपैट, पूर्व में 529 बैलेट यूनिट, 529 कंट्रोल यूनिट और 562 वीवीपैट, उत्तर में 501 बैलेट यूनिट, 501 कंट्रोल यूनिट और 533 वीवीपैट, मध्य में 430 बैलेट यूनिट, 430 कंट्रोल यूनिट और 457 वीवीपैट आवंटित की गईं। कैंट में 419 बैलेट यूनिट, मोहनलालगंज में 506 बैलेट यूनिट आवंटित की गईं।