माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परिणाम आज


लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद भी शनिवार को बोर्ड परीक्षा 10वीं, 11वीं व 12वीं का परिणाम जारी करेगा।


परिषद की ओर से 15 फरवरी से एक मार्च तक प्रदेश के 120 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि शासन ने शनिवार शाम चार बजे परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है। बता दें कि यूपी बोर्ड शनिवार दोपहर दो बजे अपना परिणाम जारी करने जा रहा है