उमस भरी भीषण गर्मी और तपन के कारण छात्रा हुई बेहोश
गाजीपुर जनपद के आदिलाबाद स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में आज एक छात्रा भीषण गर्मी और तपन के कारण बेहोश।
लेकिन एसी में बैठकर नियम गढ़ने वाले अधिकारियों को क्या फर्क उनके बच्चे तो ए०सी० कार से स्कूल जाते हैं, और वातानुकूलित कमरों में बैठकर पढ़ाई करते हैं।
मुख्यमंत्री जी कृपया संज्ञान लीजिये छोटे-छोटे बच्चे गर्मी मे व्याकुल हो रहे हैं 2 बजे तक, मानवता के नाते समय परिवर्तित कीजिये।