ट्रैफिक की पाठशाला में बच्चों ने सीखे सड़क सुरक्षा के टिप्स

लखनऊ। जन चेतना दिवस पर शुक्रवार को यातायात विभाग ने 1090 पर स्कूली छात्र-छात्राओं की पाठशाला लगाई। गोमतीनगर के मरीन ड्राइव पर आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में 200 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के नियमों, हेलमेट के प्रयोग, यातायात सिग्नल, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी जानकारी दी।




 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रथम स्थान आनन्दी रावत, द्वितीय स्थान अर्पणा तिवारी, तृतीय स्थान कनक सिंह ने प्राप्त किया। इन्हें उपायुक्त कमलेश दीक्षित ने पुरस्कार दिए। ट्रैफिक पार्क से पंकज शर्मा ने गोल्डन ऑवर और गुड समेरिटन कानून के बारे में जागरूक किया। अपर उपायुक्त अजय कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की। संचालन आरजे सुनील शुक्ल ने किया। यहां सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात इन्द्रपाल सिंह, जेएन अस्थाना, सुबोध जायसवाल आदि रहे।