जो उम्मीदवार सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में टीचर बनना चाहते हैं, उन्हें CTET यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देनी चाहिए। ये परीक्षा साल में दो बार सीबीएसई की ओर से आयोजित की जाती है। आइए जानते हैं, जिन उम्मीदवारों के पास CTET सर्टिफिकेट होता है, उन्हें पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी टीचर्स के पदों पर कितनी बेसिक सैलरी, इन हैंड सैलरी, सुविधाएं मिलेगी।
यहां जानें-CTET सैलरी स्ट्रक्चर के बारे में।
सबसे पहले बता दें, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) टीचर्स के पदों के लिए सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाती है। पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए)। जो उम्मीदवार इन दोनों परीक्षाओं में सफल होंगे, वे एनवीएस/केवीएस और अन्य जैसे केंद्र सरकार के स्कूलों में टीचर्स के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
7वें वेतन आयोग के अनुसार, CTET सर्टिफिकेट हासिल करने वाले उम्मीदवारों को 40,000 से 53,000 रुपये के बीच सैलरी मिल सकती है। वहीं सैलरी स्कूलों पर भी निर्भर करती है। सरकारी पद पर टीचर्स को सैलरी के साथ- साथ ट्रैवल, हाउस रेंट, हेल्थ इंश्योरेंस आदि अलाउंस भी शामिल होते हैं।
PRT के पदों पर सैलरी
यदि किसी सरकारी स्कूलों में आपकी नियुक्ति प्राइमरी टीचर (PRT) के पदों पर होगी, तो उनकी महीने की सैलरी 9,300 रुपये से 34,800 रुपये तक हो सकती है।
ग्रेड पे- 4,200 रुपये
बेसिक पे- 35,400 रुपये
हाउस रेंट अलाउंस- 3,240 रुपये
ट्रैवल अलाउंस-1,600 रुपये
ग्रॉस सैलरी -40,240 रुपये
इन हैंड सैलरी- 35,000 रुपये से 37,000 रुपये तक
TGT के पदों पर सैलरी
टीजीटी टीचर्स की शुरुआती सैलरी 49,900 रुपये तक हो सकती है। जो धीरे-
धीरे बढ़ेगी।
ग्रेड पे- 4,600 रुपये
बेसिक पे- 44,900 रुपये
हाउस रेंट अलाउंस- 3,400 रुपये
ट्रैवल अलाउंस-1,600 रुपये
ग्रॉस सैलरी - 49,900 रुपये
इन हैंड सैलरी- 43,000 रुपये से 46,000 रुपये तक
PGT के पदों पर सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन पीजीटी पद के लिए होगा। उन्हें 48,000 से 50,000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
ग्रेड पे- 4,800 रुपये
बेसिक पे- 47,600 रुपये
हाउस रेंट अलाउंस- 4,350 रुपये
ट्रैवल अलाउंस-1,600 रुपये
ग्रॉस सैलरी - 53,550 रुपये
इन हैंड सैलरी-48,000 रुपये से 50,000 रुपये तक