टैबलेट पर ऑनलाइन उपस्थिति न लगाने पर बीएसए हुए नाराज

 

pilibhit: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे और एमडीएम की ऑनलाइन व्यवस्था न किए जाने पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबंध में बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देशित किया है।

जनपद भर के 1200 परिषदीय स्कूलों को टेबलेट दिए गए हैं, जिससे ऑनलाइन कामकाज को तेजी से किया जा सकेगा। इस संबंध में समग्र शिक्षा परियोजना ने बीएसए को निर्देशित किया है। परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टेबलेट की सप्लाई कर दी गई है। कुछ स्कूलों ने टेबलेट को क्रियाशील कर लिया है, तो अधिकांश टेबलेट डिब्बे में बंद रखे हैं। बीएसए ने उम्मीद जताई है कि टेबलेट को क्रियाशील करने के लिए जल्द ही सिम की व्यवस्था कराई जा रही है। प्रत्येक महीने की धनराशि की व्यवस्था कंपोजिट ग्रांट से दी जाएगी।



 बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी नहीं ली जा रही है, जो चिंताजनक विषय है। एमडीएम सूचनाएं ऑनलाइन नहीं हो रही है। बीएसए ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापक ऑनलाइन उपस्थिति की दिशा में काम करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।