अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले में प्रयागराज से 118 शिक्षकों का आना-जाना हुआ है। जिले में 68 शिक्षक दूसरे जिलों से आएं हैं जबकि 50 शिक्षक प्रयागराज से बाहर दूसरे जिलों में गए हैं। आगरा के 197, कानपुर नगर और कानपुर देहात 91, बरेली 34, वाराणसी के 30, मेरठ 26, प्रतापगढ़ 24, लखनऊ 17, गोरखपुर नौ शिक्षक आए-गए हैं।