कस्तूरबा की हर छात्रा को स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण



लखनऊ। प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के बाद अब हर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की सभी छात्राओं को स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए हर विद्यालय में अलग-अलग तीन टीमों का गठन किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही इसकी शुरुआत से पहले शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण भी 24 जून से होगा। इसके

लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया

कि इससे पूर्व 24 से 30 जून तक गाइड कैप्टन के लिए शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसमें केजीवीपी की नामित शिक्षिकाएं शामिल होंगी। इसके लिए वह उन्हें आवश्यक सामग्री भी दी जाएगी। दूसरी तरफ विभाग का यह भी प्रयास है कि उच्चीकृत हो रही कस्तूरबा में इंटर स्तर की छात्राओं के लिए एनसीसी यूनिट की शुरुआत की जाए। विभाग की ओर से इसके लिए भी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। ब्यूरो