सुविधा शुल्क मांगने पर भड़के शिक्षक, सौंपा ज्ञापन


बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षक संगठन ने सोमवार को बीएसए अनूप कुमारं को विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों में खंड शिक्षा अधिकारियों तथा डीसी निर्माण की ओर से उपभोग प्रमाणपत्रों पर हस्ताक्षर न करने व सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा।


जिलाध्यक्ष ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष तथा चहारदीवारी निर्माण के लिए धनराशि भेजी गई थी। शिक्षकों ने निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिए हैं। अब विभाग की ओर से उपभोग प्रमाणपत्र

की मांग की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारियों को उपभोग प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए शिक्षकों से सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। सुविधा शुल्क न देने पर शिक्षकों का वेतन भी बाधित किया जा रहा है।

मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि चुनाव में बाधित शिक्षकों का वेतन डीएम ने बहाल कर दिया गया है। मगर, अब तक उसका भुगतान नहीं किया गया है।

इस मौके पर सुरेश गौड़, सुधीर तिवारी, उमाकांत शुक्ला, विवेक प्रताप सिंह, रवि मौजूद रहे