ज्ञानपुर। गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद पांच दिनों में स्कूल खुल जाएंगे। स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए डोर टू डोर शिक्षक पहुंचकर नामांकन बढ़ाने की कोशिश करेंगे। शासन ने कक्षा एक में प्रवेश के लिए अभिभावकों को बड़ी राहत दी है।
अब 31 जुलाई तक छह साल की आयु पूरी करने वाले बच्चों का कक्षा एक में प्रवेश हो सकेगा। अभी तक एक अप्रैल तक छह साल की आयु पूरी करने वाले बच्चों का कक्षा एक में प्रवेश लिए जाने का नियम था। नई गाइडलाइन जारी होने से नामांकन की संख्या में
भी इजाफा होना संभव है। अभी तक 1 अप्रैल तक जो बच्चे छह साल की आयु पूरी कर लेते थे, उनका कक्षा एक में प्रवेश किया जाता था। इस नियम को लेकर काफी संख्या में अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बच्चे की छह साल की आयु एक
अप्रैल के बाद पूरी हो रही है। अभिभावकों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए अब बेसिक शिक्षा विभाग ने नियम में संशोधन कर दिया है। नई व्यवस्था के तहत अब 31 जुलाई तक छह साल की आयु पूरी करने वाले बच्चों का प्रवेश कक्षा एक में हो सकेगा। ढ माना जा रहा है कि इस नियम से बड़ी संख्या में बच्चों का प्रवेश कक्षा एक में हो सकेगा। अप्रैल मई में स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों ने मेहनत की, लेकिन उम्र के कारण नए बच्चों का प्रवेश सिर्फ 13 हजार ही हो सका। उम्र में ढील मिलने से संख्या में इजाफा होने की
उम्मीद जताई जा रही है।
उम्र सीमा में छूट की व्यवस्था लागू हो चुकी है। जिले के 885 स्कूलों में एक लाख 67 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जुलाई में अभियान में बच्चों का प्रवेश होने से यह संख्या बढ़ेगी। - भूपेंद्र नारायण
सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी