डिजिटल पंजिकाओं के संबंध महानिदेशक के आदेश का सार



*_01_* _दिनांक 25 जून, 2024 से छात्र उपस्थिति पंजिका एवं एम०डी०एम० पंजिका केवल डिजिटल रूप में ही व्यवहृत की जायेंगी।_

*_2_* _स्टॉक पंजिका तथा आय-व्ययक एवं चेक इश्यू पंजिका डिजिटल प्रारूप के साथ ही अग्रिम आदेश तक भौतिक प्रारूप में भी व्यवहृत की जायेंगी।__

*_3_* _निरीक्षण पंजिका भौतिक रूप में ही व्यवहृत की जायेगी।_

*_4_* _निर्देशानुसार अन्य समस्त पंजिकायें समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में दिनांक 15 जुलाई, 2024 से डिजिटल रूप में अद्यतन की जायेंगी।_