स्कूलों में बढ़ेंगी खेल गतिविधियां, बनेंगे क्लब👉 खेलकूद के सामानों की स्कूल स्तर पर होगी खरीद


लखनऊ। परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए पांच व दस हजार रुपये प्रति विद्यालय बजट दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल स्तर पर इस रकम से खेलकूद से जुड़ी सामग्री खरीदने को कहा है। साथ ही खेलकूद क्लब



का गठन करने को कहा गया है। समग्र शिक्षा के तहत प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक में सत्र 2024-25 के लिए प्रति प्र थमिक विद्यालय पांच व प्रति



उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए 10 हजार रुपये की दर से खेलकूद सामग्री खरीदने के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। विभाग ने सभी डीएम व अध्यक्ष जिला शिक्षा परियोजना समितियों को इसे प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम ने बताया कि विद्यालय स्तर पर खेलकूद सामग्री खरीदने के लिए समिति बनाई जाएगी। इसमें प्रधानाध्यापक वार्डन को अध्यक्ष,खेल शिक्षक को सदस्य सचिव और तीन अलग-अलग विषयों के शिक्षक
सदस्य होंगे। इन्हीं की निगरानी में
खेलकूद सामग्रियों की खरीद होगी।


पारंपरिक खेलों को मिलेगा बढ़ावा

बच्चों की रुचि और स्थानीय जरूरत के अनुसार पारंपरिक खेलों, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबाल, हैंडचाल आदि को प्रोत्साहित किया जाएगा। विशिष्ट श्रेणी के बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं कराने को कहा गया। स्कूलों में खेलकूद क्लब का बनाकर खेल गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। क्लब में शिक्षक और छात्र दोनों शामिल होंगे। खेलकूद के दौरान फर्स्ट एड की पर्याप्त व्यवस्था भी करनी होगी।

जिला व राज्य स्तर के लिए होंगे तैयार

उम्र के हिसाब से छात्रों को श्रेणियों में बांटकर खेल गतिविधियां होंगी। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्थानीय खेलों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इस तरह स्कूली बच्चों को जिला व राज्य स्तर पर खेलने के लिए भी तैयार किया जाएगा। ताकि वे स्कूल और जिले का नाम रोशन करें।