शिक्षक ने खुद की विद्यालय में सफाई

 रायबरेली, जगतपुर। शासन के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों में 24 जून से शिक्षक विद्यालय पहुंचेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों को उपस्थित 28 जून से तय की गई है। 



प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने शनिवार को विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में लगी गंदगी की सफाई खुद करने लगे। उच्च प्राथमिक विद्यालय रोझइया भीखमशाह में गंदगी देखकर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने झाड़ू लगाई। यह देखकर लोगों में खुशी छा गई। सोमवार से विद्यालय में शिक्षकों को पहुंचाने का आदेश जारी हुआ है । गांव के लोग यह देखकर शिक्षक का गुणगान गाने लगे।