बेसिक और कस्तूरबा विद्यालयों में डिजिटल उपस्थिति की फिर कवायद, पिछले साल विरोध के चलते नहीं लागू हो पाई थी व्यवस्था


➡️विभाग ने डिजिटल रजिस्टर नाम से बनाया नया मॉड्यूल

➡️पिछले साल विरोध के चलते नहीं लागू हो पाई थी व्यवस्था



लखनऊ। परिषदीय व कस्तूरबा बालिका विद्यालयों के शिक्षकों-कर्मचारियों की एक बार फिर डिजिटल उपस्थिति को लेकर तैयारी तेज हो गई है। विभाग ने 15 जुलाई से डिजिटल उपस्थिति (फेस रिकग्निशन आधारित) प्रतिदिन लगाने के निर्देश दिए हैं। स्कूल खुलने के साथ ही 25 जून से छात्रों की उपस्थिति व एमडीएम पंजिका सिर्फ डिजिटल ही प्रयोग में लाई जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग पिछले साल से विद्यालयों के 12 रजिस्टर डिजिटल रूप में प्रभावी करने की कवायद कर रहा है। इस क्रम में विभाग ने प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर नाम से नया मॉड्यूल विकसित किया है। इसमें रोजाना ऑनलाइन उपस्थिति


अपडेट की जाएगी। विभाग का नए सत्र में 12 रजिस्टर के रियल टाइम उपयोग पर फोकस कर रहा है।

इसके तहत परिषदीय, प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों को 2,09,863 टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने निर्देश दिया है कि परिषदीय व कस्तूरबा

विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारी प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर / स्मार्ट फोन से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराएंगे। प्रधानाध्यापक इसे सत्यापित करेंगे। शिक्षक सुबह 7.15 से 7.30 बजे तक और दोपहर में 1.30 से 1.45 बजे तक उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा है कि इसी तरह बच्चों की उपस्थिति सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक लगाई जाएगी। निरीक्षण पंजिका भौतिक रूप में और स्टॉक व आय-व्यय पंजिका डिजिटल व भौतिक दोनों रूप में प्रयोग में आएगी। अन्य सभी पंजिकाएं 15 जुलाई से डिजिटल रूप में ही प्रयोग में लाई जाएंगी। बता दें, पिछले सत्र में शिक्षकों के विरोध के कारण यह व्यवस्था प्रभावी नहीं हो पाई थी