विद्यालयों का डाटा होगा ऑनलाइन, बच्चों को मिलेगी पहचान संख्या

 

बरेली। जिले के परिषदीय विद्यालयों के लिए निर्धारित 12 पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन का निर्णय शासन स्तर से लिया गया है। 25 जून से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का विवरण और विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।

राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने बीएसए संजय सिंह को पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन कराने के निर्देश दिए हैं। अब प्रेेरणा पोर्टल पर उपलब्ध डिजिटल रजिस्टर पर जानकारी अपलोड करनी होगी। शिक्षकों को विद्यालय में रहकर ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी। प्रेरणा पोर्टल पर बच्चों का नामांकन करने पर एक यूनिक पहचान संख्या मिलेगी। इसे डिजिटल पंजिका में दर्ज किया जाएगा। बच्चों की उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज होगी। बच्चों के परीक्षाफल का विवरण सामग्री वितरण पंजिका में दर्ज किया जाएगा। आय-व्यय की जानकारी भी ऑनलाइन अपलोड होगी।


उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका, समेकित निशुल्क सामग्री वितरण पंजिका, स्टॉक पंजिका, आय-व्यय और चेक इश्यू पंजिका, बैठक पंजिका, निरीक्षण पंजिका, पत्र व्यवहार पंजिका, बाल गणना पंजिका, पुस्तकालय और खेलकूद पंजिका शामिल हैं।