कोई गड़बड़ी नहीं,आरोप लगाए तो सबूत दें:आयोग


नई दिल्ली,, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होने के साथ-साथ मजबूत है। इसमें किसी भी तरह की हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग पर किसी तरह का आरोप लगाने वालों को सबूत के साथ आना चाहिए।



मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतगणना से महज कुछ घंटे पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विपक्षी दलों से कहा कि विपक्ष उन आरोपों के साक्ष्य दे जिनमें जिलाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया दूषित करने के लिए प्रभावित करने का आरोप है। उन्होंने कविता सुनाते हुए कहा, मंजूर है इल्जाम लगाओ मगर शर्त इतनी है सबूतों साथ हों। आप अफवाह फैलाकर सभी को संदेह के घेरे में नहीं ला सकते।


उन्होंने कहा कि आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के किसी भी विदेशी प्रयास से निपटने के लिए तैयारी की थी, लेकिन ये आरोप देश के भीतर से ही आए हैं।