04 June 2024

यूपी में चार दिन और सताएगी लू,कानपुर सबसे गर्म


लखनऊ में सोमवार को लोग भीषण गर्मी से बेहाल रहे लोग।

लखनऊ। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के विभिन्न अंचलों में भीषण लू चलने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दरम्यान राज्य में कहीं-कहीं आंधी-बारिश के भी आसार हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कानपुर एयरफोर्स सबसे गरम स्थान रहा, जहां दिन का तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस रहा। आगरा में 45.2, बागपत में 44.7, चित्रकूट में 45.2, फतेहपुर में 44.7, प्रयागराज में 45.4 और वाराणसी में 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।



आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार मंगलवार को बुन्देलखंड व कानपुर अंचल में ग्रीष्म लहर का ज्यादा प्रकोप होने की आशंका है।