प्रेस विज्ञप्ति
जनपद में कॉवण यात्रा के कारण जिलाधिकारी महोदय (मेरठ) के आदेश दिनांक 24-07-20247 द्वारा जनपद रामरत प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालय / सी०बी०एस०ई०एव आई०सी०एस०सी० बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय / मदरसा बोर्ड / डिग्री कालेज / डायट / तकनीकी सस्था मे दिनांक 26 जुलाई 2024 से 02 अगस्त 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है।
अतः जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालय/सी०बी०एस०ई० एवं आई०सी०एस०सी० बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय / गदरसा बोर्ड / डिग्री कालेज/ डायट / तकनीकी संस्थाओं के प्राचार्य / प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 26 जुलाई 2024 से 02 अगस्त 2024 तक उपरोक्त समस्त प्रकार के सरकारी/ गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यदि अवकाश में कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है जो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।