महोबा: शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। चरखारी कोतवाली के सूपा गांव के दिलीप शुक्ला की पत्नी भगवती शुक्ला गांव के प्राथमिक स्कूल school में शिक्षा मित्र हैं।
वह पति संग मुख्यालय स्थित चरखारी बाईपास पर किराये पर रहती हैं।सोमवार दोपहर उसने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस वक्त पति नौकरी job पर बाहर गया था।
पुलिस police ने शव को पंचनामा भर मोर्चरी में रखवा दिया है। शिक्षामित्रों Shikshamitro ने अधिकारियों को जानकारी दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।