NPS 14 प्रतिशत विशेष, देखें किन पर लागू होता है यह नए बजट का नियम


*_NPS 14 प्रतिशत विशेष_*





_नई पेंशन योजना में गैर-सरकारी नियोक्ता का अंशदानः धारा 80 सीसीडी में उल्लिखित पेंशन योजना में *गैर-सरकारी नियोक्ता के संबंध में अनुमत कटौती की राशि को कर्मचारी के वेतन के 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव है।* इसके अलावा नई कर प्रणाली में *गैर- सरकारी कर्मचारी को उनके वेतन के 10 प्रतिशत के स्थान पर 14 प्रतिशत तक की राशि की कटौती की अनुमति दी जाएगी।*_