जनपद चन्दौली के नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश सिंह जी से शिष्टाचार मुलाक़ात की गई । शिक्षामित्र का प्रतिनिधि मंडल नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी का माल्यार्पण कर बुके भेटकर उनका स्वागत किया गया ।
शिक्षामित्रो ने अपने समस्या को अवगत कराते हुए 2018 का बकाया मानदेय से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि आप लोगो जो भी बकाया मानदेय है उसे जल्द से जल्द दिलाया जाएगा ।प्रतिनिधि मंडल में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री राम द्विवेदी मंडल अध्यक्ष भुपेंद्र सिंह यादव जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह यादव ‘अजीत’ जिला महामंत्री राजेश सिंह जिला मीडिया प्रभारी जे.पी. सिंह जिला संगठन मंत्री अजीत तिवारी जिला उपाध्यक्ष नवदेश्वर मिश्रा रामकरन यादव लालजी आलोक कुमार जसवंत यादव फैयाज खान संजय जैन और संगीता सिंह उपस्थित रहे ।