50 बच्चों से कम संख्या वाले विद्यालयों का होगा समायोजन



प्रतापगढ़। जनपद में 50 से कम विद्यार्थी संख्या वाले विद्यालयों के बच्चे नजदीकी विद्यालयों में समायोजित किए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर कम संख्या वाले विद्यालयों के चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।


चिह्नित विद्यालयों की सूची शासन को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर समायोजन की कार्रवाई पूरी की जाएगी। कोविड के बाद जिले में संचालित 2265 परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है।

शैक्षिक सत्र 2024-25 में तमाम कोशिशों को बाद 1.70 लाख बच्चों का नामांकन हुआ है। शासन ने 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंद कर वहां के विद्यार्थियों को नजदीकी विद्यालयों में भेजने की
मंशा जताई है।

शासन के निर्देश पर विद्यालयों के सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। मानक के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक, 45 बच्चों पर दो, 60 बच्चों पर तीन, 75 बच्चों पर चार और 90 बच्चों पर पांच शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए।

मानक के अनुसार शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।


विद्यार्थियों के कम संख्या वाले विद्यालयों का सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वे होने के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

भूपेंद्र सिंह, बीएसए।