उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों का आरोप, शिक्षिका करती है तिलक लगाकर आने से मना

 

किरतपुर (बिजनौर)। गांव भनेड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में दूसरे वर्ग की सहायक अध्यापिका ने हिंदू छात्रों को तिलक लगाकर आने से मना करने का मामला तूल पकड़ गया है। एक ओर जहां अभिभावकों ने इस पर रोष जताया है, वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है।

गांव भनेड़ा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे दो बालकों ने अध्यापिका तनवीर आयशा पर आरोप लगाया है। बताया शिक्षिका तिलक लगाकर विद्यालय आने पर आपत्ति जताती है। तिलक को मिटवा भी देती है। बालकों ने यह बात अपने घर पर बताई। अभिभावकों ने तिलक मिटवाने की बात पर एतराज करते हुए गांव में अन्य लोगों को बताया। धीरे धीरे इस मामले ने तूल पकड़ लिया। मामला शिक्षा विभाग के संज्ञान में आते ही इस मामले की जांच बीईओ को सौंप दी गई है।





मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार है। यह षडयंत्र का कोई हिस्सा हैं। मुझे 18 वर्ष शिक्षण कार्य करते हुए हो गए है। मेरे व्यवहार की जानकारी कर सकते हैं। तिलक लगाकर आने वाले छात्रों को कभी मना नहीं किया गया है। - तनवीर आयशा, सहायक अध्यापिका



महिला सहायक अध्यापिकाओं का आपसी विवाद है, जो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। इस मामले में विभागीय जांच बैठा दी गई है। - राजेन्द्र सिंह, मुख्य अध्यापक


यह प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है। खंड शिक्षा अधिकारी को जांच दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच आख्या आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। - योगेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी