बलिया। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पूरी तैयारियों में जुटा है। जिले में बने 163 केंद्रों पर 126757 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इन विद्यार्थियों पर करीब 7500 शिक्षकों की निगरानी रहेगी। इसके अलावा 163 स्टेटिक, 25 सेक्टर और छह जोनल मजिस्ट्रेट भी निगरानी रखेंगे। इसके अलावा 163 पर्यवेक्षक भी परीक्षा पर पैनी नजर रखेंगे। इनकी तैनाती कर दी गई है।
परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक देंगे ड्यूटी
माध्यमिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों की कमी होने के कारण बोर्ड परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की मदद ली जाएगी। इस बार परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा से करीब चार हजार और शेष बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। डीआइओएस कार्यालय की ओर से शिक्षकों की अंतिम सूची तैयार की जा रही है।
जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी
बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 163 केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए 163 केंद्र व्यवस्थापक, 163 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 163 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 6 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जिले की छह तहसील के उपजिलाधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। इसके अलावा 163 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है।
युद्धस्तर पर हो रही तैयारी
24 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा 163 केंद्रों पर आयोजित होगी। गांव के केंद्रों पर अधिक निगरानी की जाएगी। कक्ष निरीक्षक व परीक्षकों को सीधे बोर्ड स्तर से यूनिक आईडी कार्ड जारी होंगे। फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए बोर्ड की ओर से यह कदम उठाए गए है। हर शिक्षक के यूनिक आईडी कार्ड में क्यूआर कोड होगा, जिसमें उसकी पूरी जानकारी होगी।
बोर्ड परीक्षा को विभागीय स्तर से पूरी तैयारी की जा रही है। परीक्षा संपन्न कराने लिए जोनल से लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जा रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है।
-देवेंद्र कुमार गुप्ता, डीआईओएस।