23 February 2025

BEO को मिला अतिरिक्त ब्लॉक का प्रभार

 

कार्यालय आदेश


तत्काल प्रभाव से श्री अवनीश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बिथरीचैनपुर के चिकित्सा अवकाश पर होने के फलस्वरूप उनके चिकित्सावधि तक विकास क्षेत्र बिथरीचैनपुर का अतिरिक्त प्रभार श्री विजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, भदपुरा एवं विकास क्षेत्र फरीदपुर का अतिरिक्त प्रभार श्री तौसीफ अहमद खण्ड शिक्षा अधिकारी, नगर क्षेत्र बरेली के द्वारा व्यवहारित किया जायेगा ।