परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के रोल नम्बर चस्पा किये गए

● कक्ष निरीक्षकों व अन्य की ड्यूटी लगायी गई



● 126 परीक्षा केन्द्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा होगी


लखनऊ,  यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों ने शनिवार को परीक्षार्थियों के बैठने व कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटियों समेत अन्य सभी तैयारियां पूरी की। हर सीट पर दो परीक्षार्थी बैंठेंगे। लखनऊ में बने सभी 126 केन्द्रों ने सीट वार छात्र और छात्राओं के रोल नम्बर चस्पा कर दिये हैं। कक्ष निरीक्षकों का ड्यूटी चार्ट बनाकर सभी को सूचित कर दिया गया है। सोमवार से बोर्ड परीक्षा का आगाज होगा।

ये भी पढ़ें - बजट में मानदेय बढ़ोतरी के फैसले से कर्मियों में राहत की आस जगी

ये भी पढ़ें - गतिरोध: नई शिक्षा नीति और त्रिभाषा फॉर्मूले पर विवाद बढ़ा

ये भी पढ़ें - बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी कटवाने के लिए बहाने बना रहे शिक्षक

केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था

डीआईओएस राकेश कुमार ने शनिवार को दर्जन भर परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्र, सीसी कैमरे व अन्य व्यवस्थाएं परखीं। भगवान देई शिव राम इंटर कॉलेज, राजीव गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज, आरडीकेवी इंटर कॉलेज, चन्द्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज व गोडवा बरौकी इंटर कॉलेज समेत अन्य केन्द्रों का मुआयना किया।